रायपुर/नक्सली ऑपरेशन को लेकर तेलंगाना में कुछ संगठनों ने शांति वार्ता की पहल की है,जिस पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “कौन हैं ये लोग जो वार्ता की बात कर रहे हैं? दाल में जरूर कुछ काला है। नक्सली पहले बताएं कि उनकी तरफ से बातचीत कौन करेगा?”
उन्होंने याद दिलाया कि जब बस्तर में बड़ी घटनाएं और हमले हुए, तब कोई वार्ता की बात नहीं हुई।
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कर्रेगुटा में नक्सल कार्रवाई जारी है और अब जब तेलंगाना प्रभावित हो रहा है तो कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है, लेकिन जब छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे गए तब कोई आवाज नहीं उठी।