रायपुर/छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। इंडी गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचा और राज्य सरकार से कार्रवाई पर जवाब मांगा।
इस बीच, प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह मामला GRP थाने में दर्ज किया गया है और एफआईआर पीड़ित पक्ष के बयानों के आधार पर की गई है। गृह मंत्री ने कहा कि प्राथमिक जांच में एफआईआर दर्ज करने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद थे।
विजय शर्मा ने बताया कि “जिन लड़कियों को लेकर यह मामला उठा है, उन्हें आरोपियों द्वारा ले जाया जा रहा था। यह पहली बार नहीं है, ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। कानून अपना काम कर रहा है और इसमें किसी तरह की राजनीतिक दखल नहीं होनी चाहिए।”