रायपुर/छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित फर्जी मैसेज को लेकर कांग्रेस अब एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने तय किया है कि इस मैसेज को फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ FIR कराई जाएगी।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में लगातार फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिन्हें लोग बिना पुष्टि किए आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसे सभी मैसेजों के स्क्रीनशॉट इकट्ठा कर संबंधित थानों में FIR दर्ज कराई जाएगी।
विकास उपाध्याय ने चेतावनी देते हुए कहा,
“अगर छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज नहीं हुई तो हम कांग्रेस शासित राज्यों में भी कानूनी कार्रवाई करेंगे। ये सिलसिला अब रोका जाएगा।”
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे झूठ और भ्रम के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी, ताकि माहौल को बिगाड़ने की साजिशों पर रोक लगाई जा सके।