रायपुर/छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए चावल उपार्जन लक्ष्य में 8 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि कर दी है। अब केंद्रीय पूल के लिए चावल खरीदी का लक्ष्य 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।
इस निर्णय पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी का आभार जताते हुए इसे किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम बताया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह निर्णय प्रदेश के अन्नदाताओं के परिश्रम और विश्वास को सशक्त करता है।
मुख्यमंत्री ने लिखा –
“यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे अन्नदाताओं के हितों को सर्वोपरि रखने वाली यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन के लक्ष्य को 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन करने की स्वीकृति प्रदान की है।”
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के किसानों की समृद्धि और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस निर्णय से छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।