रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची में धांधली और चुनावी गड़बड़ियों को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया है। “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत प्रदेशभर में मतदाता सूचियों की जांच की जाएगी।

कांग्रेस ने आशंका जताई है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी मतदाता सूची में हेरफेर हो सकता है। PCC ने सभी जिला, शहर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को पत्र लिखकर इसे प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
पार्टी ने पांच प्रमुख बिंदुओं पर फोकस करते हुए मतदाता सूची की जांच करने को कहा है—
- डुप्लीकेट मतदाता
- फर्जी और अमान्य पते
- एक पते पर थोक में मतदाता
- अमान्य तस्वीरें
- फॉर्म-6 का दुरुपयोग
कांग्रेस का कहना है कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में 2023 की मतदाता सूची का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें और उसमें सामने आई गड़बड़ियों को उजागर करें।