रायपुर/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता और प्रशासन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “अधिकारियों को भी समझ लेना चाहिए और बीजेपी को भी इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि सत्ता स्थायी नही है। सत्ता बदलती रहती है।”
बघेल ने यह टिप्पणी मीडिया से चर्चा करते हुए दी, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से मौजूदा सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था पर निशाना साधा। उनका यह बयान सत्ता के मद में चूर नेताओं और अधिकारी वर्ग को चेतावनी की तरह देखा जा रहा है।
भूपेश बघेल ने कहा कि सत्ता जनता के भरोसे मिलती है, लेकिन जब सरकारें इस भरोसे को नजरअंदाज करती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है।
भूपेश बघेल के इस बयान को आगामी चुनावी माहौल से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां कांग्रेस लगातार सरकार पर जवाबदेही और जनहित के मुद्दों को लेकर हमलावर है।