रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब कचरे से कमाई का रास्ता खुलेगा। शहर में कचरे से बायोगैस बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट लगाया जाएगा। इससे हर साल सरकार को करीब एक करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व मिलेगा। इसके लिए नगर निगम रायपुर, सीबीडीए और भारत पेट्रोलियम (BPCL) के बीच एमओयू साइन किया गया है।
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, सीबीडीए के सीईओ सुमित सरकार, बीपीसीएल मुंबई के हेड बायोफ्यूल्स अनिल कुमार पी. और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप की मौजूदगी में यह समझौता हुआ।
इस प्लांट को रायपुर के रावाभाठा क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, जहां हर दिन 100 से 150 टन मिश्रित ठोस कचरे (MSW) से CBG तैयार की जाएगी। यह परियोजना न सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से अहम है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित करेगी।
जानकारी के मुताबिक, संयंत्र के निर्माण और संचालन के दौरान कुल मिलाकर करीब 30 हजार मानव दिवस का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा निर्माण कार्यों के दौरान भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को काम मिलेगा।