रायपुर/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए खुले मंच से कहा कि “देशभर में नक्सलवाद समाप्ति के कगार पर था, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने उस समय पूरा सहयोग नहीं दिया। संयुक्त ऑपरेशनों में भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का साथ नहीं मिलता था।”
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो साझा करते हुए लिखा –“जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, संयुक्त अभियानों में अधिक सहयोग नहीं मिलता था। 2024 में भाजपा सरकार बनने के एक साल में ही 290 नक्सलियों को मार गिराया गया।”
शाह के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, वहीं कांग्रेस पर सीधा हमला बोला गया है।

