रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य मंत्रिपरिषद की संख्या पर आपत्ति जताई है। महंत ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित कुल 14 मंत्री हैं, जबकि संविधान के अनुच्छेद 164 (1 क) के मुताबिक यह संख्या 13 से अधिक नहीं हो सकती।

डॉ. महंत ने पत्र में उल्लेख किया है कि विधानसभा की कुल संख्या 90 है और 90 का 15 प्रतिशत 13.50 होता है। ऐसे में मंत्रियों की संख्या 13 से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन 20 अगस्त को तीन नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद यह संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जो नियम विरुद्ध है।

नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल से मांग की है कि मंत्रिपरिषद से एक मंत्री को हटाकर संविधान का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।