रायपुर/केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज नारायणपुर का दौरा अचानक रद्द हो गया. इस कार्यक्रम को लेकर बीते दो दिनों से क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर थीं. स्थानीय पुलिस कैंप से लेकर नेल्लनार योजना से जुड़े विकास कार्यों को दिखाने की पूरी तैयारी थी. ग्रामीणों और आदिवासी समुदाय ने भी स्वागत की व्यापक तैयारियां कर रखी थीं. खुद स्थानीय विधायक और राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप बीते दो दिनों से नारायणपुर में डटे थे.
लेकिन कल देर रात अचानक सूचना आई कि शाह का दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि जब सारी तैयारियाँ मुकम्मल थीं, तो आख़िरी समय पर दौरा रद्द क्यों किया गया?
इस मुद्दे पर सियासत भी तेज़ हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस रद्द दौरे को शाह की ‘नाराजगी’ से जोड़ दिया है. वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने खराब मौसम को कारण बताया है.
भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस
शायद गृहमंत्री शाह नारायणपुर के कार्यक्रम से संतुष्ट नहीं होंगे… हमारे कार्यकाल में हम सुकमा तक गए थे… ये दौरा क्यों टला, ये बड़ा सवाल है।”
विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री, छत्तीसगढ़
“ऐसी कोई बात नहीं है. मौसम खराब था, इसी वजह से केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा रद्द हुआ. वे रायपुर में ही नारायणपुर के जवानों से मिल रहे हैं।”