रायपुर/छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि “कुछ ना कुछ पद तो खाली होते ही हैं, जब मुख्यमंत्री चाहेंगे तब पद भर दिए जाएंगे।”
शर्मा ने आगे कहा, “मंत्रिमंडल फिलहाल काम कर रहा है। इतनी छटपटाहट क्यों है? किसी को छटपटाने की आवश्यकता नहीं है।”
डिप्टी सीएम के इस बयान को सियासी हलकों में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं पर ब्रेक लगाने के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से संगठन के कुछ नेताओं और विधायकों की ओर से मंत्रिमंडल में जगह पाने की मांग उठ रही है।