रायपुर/रायपुर से बड़ी सियासी खबर सामने आई है। धर्म को लेकर हो रही बयानबाज़ी अब कानूनी मोड़ पर पहुँच गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
दीपक बैज ने केबिनेट मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को मानहानि का नोटिस भेजा है। उनका आरोप है कि इन नेताओं ने उनके धर्म और आस्था को लेकर झूठे और भ्रामक बयान दिए, जिससे उनकी व्यक्तिगत छवि को ठेस पहुंची है।
दीपक बैज ने नोटिस में लिखा है कि “इनके बयान से मैं आहत हूं। असत्य, झूठ और फरेब की राजनीति करना इनकी आदत बन गई है। इन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए और मेरी छवि को नुकसान पहुँचाने से बचना चाहिए।”