रायपुर/छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से प्रदेश के प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कैशलेस इलाज बंद कर देंगे। IMA का आरोप है कि करीब 6 महीने से भुगतान लंबित है और 350 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी बकाया है।उधर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आश्वस्त किया है कि 1 सितंबर से पहले ही निजी अस्पतालों को बकाया भुगतान कर दिया जाएगा और जुलाई तक के दावे 2–3 दिनों में निपटा दिए जाएंगे।
IMA का पक्ष
IMA के अनुसार, लगातार लंबित भुगतान के कारण प्राइवेट अस्पतालों के लिए कैशलेस इलाज को जारी रखना वित्तीय रूप से संभव नहीं है। संगठन ने साफ कहा है कि भुगतान नियमित होने तक सेवा रोकने का निर्णय प्रभावी रहेगा।