रायपुर/इस बार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर 2025) पर राजधानी रायपुर के आसमान में भारतीय वायुसेना का रोमांचक एरोबेटिक डिस्प्ले देखने को मिलेगा। रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन को हरी झंडी दी है।

भारतीय वायुसेना की यह खास टीम राजधानी में आसमान को रंग-बिरंगे करतबों से सजाएगी। यह आयोजन युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति और गर्व का नया उत्साह भरेगा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस हमारे लिए सम्मान और गौरव का प्रतीक है। सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन हर नागरिक के लिए अविस्मरणीय होगा। इसके लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया है।
कार्यक्रम की तैयारियां राज्य प्रशासन, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त समन्वय से की जाएंगी। सुरक्षा मानकों और अभ्यास की रूपरेखा भारतीय वायुसेना तय करेगी।