रायपुर/अबूझमाड़ में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा,इस अभियान की सफलता के लिए हमारे बहादुर जवानों को बधाई।”
हालांकि, इस ऑपरेशन में एक जवान की शहादत पर उन्होंने गहरा दुख जताया। बघेल ने कहा,शहीद जवान के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उनके परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे।”
पूर्व सीएम ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में 600 गांव नक्सलियों से मुक्त कराए गए।हमने विकास की योजनाओं के ज़रिए वहां के लोगों का विश्वास जीता, तभी यह मुमकिन हो सका। अब नक्सली छोटे से इलाके में सिमट कर रह गए हैं..