अंबिकापुर। आज अंबिकापुर में सरगुजा पुलिस की रेंज स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक ली गई। बैठक में अधिकारियों को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने, अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने तथा नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।



इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, आईजी दीपक झा, एसपी राजेश अग्रवाल सहित सरगुजा रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कानून-व्यवस्था की स्थिति, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।