- छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट से मुफ्त बिजली की ओर,नवा रायपुर में बना ऊर्जा क्षेत्र का नया लैंडमार्क
- भारी बारिश से टूटा सतबहिनी डैम, जन-धन की भारी क्षति – मुख्यमंत्री ने दिए राहत के निर्देश
- भाजपा सेवा पखवाड़ा: मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा और संकल्प का अभियान
- दो महीने में पूर्ण होगा प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क, चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया की जल्द शुरुआत: उद्योग मंत्री देवांगन
- दिल्ली दौरे पर CM विष्णु देव साय,अमित शाह और एनडीए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार से करेंगे मुलाकात
- रामगढ़ पहाड़ी पर संकट: कोल ब्लास्टिंग रोकने CM साय को सिंहदेव का पत्र
- गोडसे के मानने वाले षड्यंत्रकारी हैं ये लोग, बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब – भूपेश बघेल
- कांग्रेस देश की साख गिरा रही है – प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव
Author: Editor
कोरबा/राखी का पर्व इस बार कोरबा में बेहद खास रहा, जब वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री और स्थानीय विधायक लखन लाल देवांगन ने हज़ारों बहनों के साथ भाईचारे का यह पावन पर्व मनाया। सुबह 11 बजे से ही पंचवटी स्थित शासकीय आवास बहनों के प्रेम और उत्साह से गूंज उठा। मंत्री के आमंत्रण पर कोरबा और जिले के विभिन्न इलाकों से 10 हज़ार से अधिक बहनें राखी बांधने पहुंचीं। भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी मंत्री की कलाई पर राखी बांधी और तिलक किया। मंत्री देवांगन ने कहा – “आज का दिन मेरे लिए बेहद भावुक…
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ शासन, आईआईएम रायपुर, एनआईटी रायपुर और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के बीच 172 करोड़ रुपये के त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय स्वयं साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साझेदारी “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन” को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। इसके तहत स्थापित होने वाला “श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल नवाचार एवं उद्यमिता उत्कृष्टता केंद्र” युवाओं को शोध, प्रयोग और उद्यमिता के जरिए आत्मनिर्भर बनाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया…
रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब और तीखा हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक कार्टून और मीम पोस्ट किए, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक कार्टून शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेताओं को पशु के रूप में दर्शाया गया है। कार्टून में लिखा गया – “जमुरे! बता कितने पेड़ लगाए मां के नाम और कितने पेड़ काटने की तैयारी है मालिक के नाम?” इसके जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष भरा आपत्तिजनक कार्टून…
दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली प्रवास पर हैं। दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश से जुड़े मौजूदा राजनीतिक हालात और संगठनात्मक रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। माना जा रहा है कि आगामी चुनावी तैयारियों और संगठन को मजबूत करने के लिए कई अहम सुझावों पर सहमति बनी है।
रायपुर/सूचना और जनसंपर्क के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अब देशभर के लिए एक उदाहरण बनता जा रहा है। इसकी ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब महाराष्ट्र सरकार के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक अध्ययन दल तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचा। 5 से 7 अगस्त 2025 तक चले इस दौरे में दल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनाए गए सूचना प्रचार तंत्र, तकनीकी नवाचारों और योजनाओं के प्रसार की प्रणाली का प्रत्यक्ष अध्ययन किया। अध्ययन दल में महाराष्ट्र शासन की उप सचिव श्रीमती समृद्धि अंगोलकर, निदेशक श्री किशोर गंगरडे समेत छह वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इस…
जांजगीर-चांपा/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनसंपर्क और सहज व्यवहार के कई किस्से लोगों की जुबान पर रहते हैं, लेकिन आज जांजगीर-चांपा जिले में एक ऐसा भावुक क्षण सामने आया जिसने सबका दिल छू लिया। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जैसे ही पहुंचे, ग्राम भणेसर के किसान योगेंद्र पांडेय अपनी तीन वर्षीय बेटी सृष्टि को लेकर उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बच्ची पर नजर पड़ते ही मुस्कराकर उसे अपनी गोद में उठा लिया और स्नेह से दुलार किया। मुख्यमंत्री के इस आत्मीय व्यवहार से सिर्फ बच्ची ही नहीं, पूरा वातावरण अपनत्व से भर गया। सृष्टि की मासूम आंखों में चमक और पिता की आंखों…
रायपुर/अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% तक टैरिफ बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर देशभर में हलचल है। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान जारी किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “प्रधानमंत्री पहले ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुके हैं। ट्रंप से ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।” उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सरकार इस मसले पर कूटनीतिक और व्यापारिक दोनों स्तरों पर उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक हितों की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।…
रायपुर/विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। इस बार मुद्दा सिर्फ आयोजन का नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और सम्मान से जुड़ गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार आदिवासियों के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है। जल, जंगल और जमीन को उजाड़ने का काम किया जा रहा है, और अब आदिवासी दिवस तक मनाने से कतरा रहे हैं।” दीपक बैज ने दावा किया कि प्रदेश में आदिवासी कोटे से मुख्यमंत्री जरूर बनाए गए हैं, लेकिन अब वे “रिमोट कंट्रोल…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में राज्य सरकार और सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में आज 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से एक पर ₹24 लाख का इनाम घोषित था। साथ ही, एक अन्य माओवादी मुठभेड़ में न्यूट्रलाइज़ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि यह “बदलते बस्तर की तस्वीर है, जहाँ अब बंदूकें झुक रही हैं और विकास की आवाज़ बुलंद हो रही है।” उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व का परिणाम…
दिल्ली/छत्तीसगढ़ में आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 375.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसके तहत 100 पुलों का निर्माण किया जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में की, जहां उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को स्वीकृति पत्र सौंपा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख सचिव मती निहारिका बारीक सिंह, मनरेगा आयुक्त और प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। PM जनमन बैच-II (2025-26) के तहत मिली…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.